अंतर्राष्ट्रीय
09-May-2025


- 30 दिन में बताएं पहचान, अब अमेरीकी सेना में ट्रांसजेंडरों की नहीं होगी भर्ती वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने सेना से ट्रांसजेंडरों को बाहर निकालने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट में यूएस रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अपने आप को ट्रांसजेंडर बताने वाले 1000 सुरक्षाकर्मियों को सेना से तुरंत बाहर निकालने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा ऐसे सैनिक जो खुले तौर पर अपने आप को ट्रांसजेंडर नहीं मानते हैं, उन्हें भी 30 दिन के अंदर अपनी पहचान बताने और सेना से बाहर जाने के लिए कहा गया है। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन को इस मुद्दे पर इजाजत दे दी थी कि वह ट्रांसजेंडर्स को सेना से बाहर कर सकते हैं या फिर उन्हें आने से रोक सकते हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद पेंटागन ने यह कदम उठाया है। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रक्षा विभाग में अब ट्रांसजेंडर नहीं होंगे। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह तय करना मुश्किल होता है कि सेना में कौन ट्रांसजेंडर है और कौन नहीं.. हालांकि सैनिकों के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इसका पता लगाया जा सकता है। इसके बाद जितने भी सैनिक इस सूची में आएंगे उनको सेना से बाहर कर दिया जाएगा। पेंटागन के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि फिलहाल जिन 1000 सैनिकों को सेना से बाहर निकालने का आदेश जारी किया गया है यह वह लोग हैं जो पहले ही अपनी पहचान को ट्रांसजेंडर के रूप में सार्वजनिक कर चुके हैं। जल्द ही इन्हें सेना से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद आदेश के मुताबिक बाकी के ट्रांसजेंडरों को पेंटागन के सामने अपनी पहचान को बताने का समय दिया गया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। सिराज/ईएमएस 09मई25