अंतर्राष्ट्रीय
09-May-2025


कोलंबो (ईएमएस)। श्रीलंका में शुक्रवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार छह सशस्त्र बल कर्मियों की मौत हो गई। श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंकाई वायु सेना का बेल 212 हेलीकॉप्टर, मदुरू ओया के उत्तर मध्य क्षेत्र में स्थित जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर सेना की स्पेशल फोर्स ब्रिगेड की पासिंग आउट परेड में शामिल होने के लिए जा रहा था। मृतकों में वायु सेना के दो और स्पेशल फोर्स के चार सैनिक शामिल हैं। श्रीलंकाई वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए नौ सदस्यीय पैनल नियुक्त किया गया है। विनोद कुमार उपाध्याय, 09 मई, 2025