लंदन (ईएमएस)। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त ने एक मीडिया हाउस के पत्रकार को तस्वीर दिखाई जिसमें पाकिस्तानी सेना प्रतिबंधित आतंकवादी हाफिज अब्दुल रऊफ के पीछे खड़ी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को राजकीय अंतिम संस्कार दे रहा है। इसके पहले भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आतंकियों के जनाजे में पाक सेना के अधिकारियों के शामिल होने को लेकर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई थी। उन्होंने इस्लामाबाद की तीखी आलोचना कर कहा कि आतंकवादियों को राजकीय अंतिम संस्कार देना पाकिस्तान में एक प्रथा बन गई है। वायरल वीडियो में आंतकी रऊफ को वर्दीधारी पाकिस्तानी सेना के जवानों की मौजूदगी में नमाज का नेतृत्व करते हुए दिखाया गया है। यह सभा कथित तौर पर प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों के लिए आयोजित की गई थी, जो पंजाब के मुरीदके में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए भारतीय हमलों में मारे गए थे। रऊफ को 2010 में अमेरिका द्वारा विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) नामित किया गया था। 24 दिसंबर 1999 को कंधार में इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 हाईजैक का मास्टरमाइंड अब्दुल रऊफ अजहर भी ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया है। पाक मीडिया ने इसकी पुष्टि की है। बता दें, काठमांडू से दिल्ली आ रहे विमान को हरकत-उल-मुजाहिदीन के पांच आतंकी हाईजैक करके तालिबान-शासित अफगानिस्तान ले गए थे। इसके जरिए कुख्यात आतंकी मसूद अजहर को रिहा कराया गया था। आशीष दुबे / 09 मई 2025