वर्ल्ड बैंक ने भारत पर दबाव बनाने से इनकार किया, कहा- हम सिर्फ मध्यस्थ इस्लामाबाद (ईएमएस)वल्र्ड बैंक ने पाकिस्तान को झटका देते हुए साफ कह दिया है कि वो भारत को फैसला बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा है कि संस्था की द्विपक्षीय मुद्दे में मध्यस्थ के अलावा कोई भूमिका नहीं है। बंगा ने कहा कि समझौता दो देशों के बीच है और अगर वो असहमत होते हैं, तो वर्ल्ड बैंक की भूमिका विवाद को सुलझाने के लिए एक तटस्थ विशेषज्ञ या मध्यस्थ की व्यवस्था करने भर की है। यही हमारी भूमिका है। पाकिस्तान ने पिछले महीने के अंत में कहा था कि वो भारत के एकतरफा और अवैध फैसले को रद्द कराने के लिए वर्ल्ड बैंक से संपर्क करेगा। भारत-पाकिस्तान जंग के हालात के बीच वल्र्ड बैंक अध्यक्ष का यह बयान आया है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कई जगहों पर हमला किया था। पाकिस्तान सरकार के मुताबिक भारत के हमलों में अब तक 31 लोग मारे गए हैं जबकि 57 घायल हुए हैं। वल्र्ड बैंक ने पाकिस्तान को झटका दिया पाकिस्तान को सिंधु जल संधि के मामले में वर्ल्ड बैंक ने झटका दे दिया है। अध्यक्ष अजय बंगा ने साफ कर दिया कि वर्ल्ड बैंक इस विवाद में हस्तक्षेप नहीं करेगा। उन्होंने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुई इस संधि में वर्ल्ड बैंक की भूमिका केवल एक मध्यस्थ की है। हालिया गतिरोध को सुलझाने में बैंक कोई हिस्सा नहीं लेगा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इस संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। भारत सरकार पानी को हथियार बनाने पर तुली पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि भारत सरकार पानी को हथियार बनाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों देशो के बीच सिंधु जल संधि को लेकर क्लियर सिस्टम रहा है, लेकिन भारत सरकार पानी को हथियार बनाने पर आमादा है। प्रवक्ता ने कहा कि सिंधु जल संधि को स्थगित रखना एकतरफा और अवैध है, संधि में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में भारत की कार्रवाई बताती है कि वह अंतरराष्ट्रीय संधियों का सम्मान नहीं करता है। उन्होंने कहा कि भारत का फैसला पाकिस्तान के लोगों और उसकी अर्थव्यवस्था पर हमला है। चीन ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की भारत और पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावासों ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे दोनों देशों की यात्रा करते वक्त सावधानी बरतें। एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 3 दशक की सबसे भीषण लड़ाई चल रही है। विनोद कुमार उपाध्याय, 09 मई, 2025