अंतर्राष्ट्रीय
09-May-2025
...


-पाकिस्तान सरकार बोलीं- करांची पोर्ट पूरी तरह सुरक्षित, उड़ाने की खबर झूठी इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान के सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने पीएम शहबाज शरीफ को गीदड़ कहा है। नेशनल असेंबली में बोलते हुए शाहिद ने कहा कि पीएम शहबाज ने भारत के पीएम मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा। दूसरी तरफ पाक सरकार ने करांची पोर्ट को उड़ाने से जुड़ी खबरों को झूठा बताया है। करांची पोर्ट के एक्स हैंडल ने इसकी जानकारी देते हुए पोर्ट को सुरक्षित बताया है। वहीं पाकिस्तान सेना प्रवक्ता ने शुक्रवार को दावा किया कि अब तक भारत के 35 ड्रोन को मार गिराया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के हमलों में उनके 31 लोग मारे गए हैं जबकि 57 घायल हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को पाक सेना ने 25 ड्रोन को मार गिराने की बात कही थी। सेना प्रवक्ता के मुताबिक भारत ने 9 जगहों पर ड्रोन हमले किए। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि बुधवार को हुए भारतीय ड्रोन हमलों का मकसद पाकिस्तान के अंदर ठिकानों की पहचान करना था। दरअसल पाकिस्तान ने गुरुवार बताया था कि भारत ने उसकी 9 जगहों पर ड्रोन से हमला किया है। इस दौरान पाक ने 25 ड्रोन को मार गिराने का दावा भी किया। पाक अधिकारियों के मुताबिक इन ड्रोन्स को अगर एयर डिफेंस सिस्टम से मारा जाता तो, उन एयर डिफेंस की जानकारी भारत को मिल जाती। शुक्रवार को पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में सांसद शाहिद ने शहबाज शरीफ पर हमला बोला और कहा कि उनकी तरफ से भारत को लेकर एक भी बयान नहीं आया है। सांसद ने कहा मुझे टीपू सुल्तान का एक बयान याद आ रहा है। अगर एक सैन्य टुकड़ी जिसका सरदार शेर हो और उस लश्कर में गीदड़ हों तो वो सभी शेर की तरह लड़ते हैं। वहीं, अगर शेरों के लश्कर का सरदार गीदड़ हो तो वे नहीं लड़ सकते। वे जंगे हार जाते हैं। सांसद इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने शहबाज शरीफ को बुजदिल बताया। पाकिस्तानी सांसद ने आगे कहा कि इस वक्त बॉर्डर पर खड़ा फौजी हमारी तरफ उम्मीद से देख रहा है। देश का पीएम आईना होता है। वो उसकी तरफ देख रहा है कि हमारा लीडर दिलेरी से मुकाबला करेगा। उन्होंने कहा कि जब देश का पीएम बुजदिल हो.. मोदी का नाम तक न ले सके, वो बॉर्डर पर खड़े फौजी को क्या पैगाम देगा? सिराज/ईएमएस 09मई25