भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना इलाके में स्थित 10 नंबर मार्केट पर स्थित एक ज्वैलर्स शॉप में गोल्ड खरीदने के बहाने दो महिलाओं सहित पहुचें युवकों ने सोने जेवर पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन दुकान मालिक की नजर में उनकी करतूत आ गई, और उन्हें भागते समय पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि माधव अग्रवाल दस नंबर मार्केट में ज्वैलरी शॉप का संचालन करते हैं। गुरुवार दोपहर वह ज्वैलरी शॉप पर बहन और मां के साथ थे। इसी दौरान एक महिला और युवक दुकान पर पहुंचे और उन्होंने सोने के जेवर खरीदने की बात कही। इसके बाद उन्होंने दुकानदार से सोने की बाली दिखाने के लिए कहा। इसी दौरान अन्य दूसरी महिला और एक और युवक दुकान पर पहुंच गए और उन्होंने दुकानदार से सोने के दाने दिखाने के लिए कहा। दुकान संचालक माधव और उनकी बहन आरोपियों को जेवर दिखाने लगे। इस दौरान एक महिला और युवक कान की बाली लेकर दुकान से बाहर निकल गए। वहीं जब दुकान संचालक ने अपने स्टॉक की तरफ देखा तो उसमें बाली नहीं थी। दुकान में मौजूद अन्य महिला और युवक भी दुकान से बाहर निकलने लगे। इतने में दुकान संचालक माधव ने उन्हें रोक लिया और बाहर निकली महिला और युवक को भी दुकान में बिठा लिया। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास सोने की बाली और सोने की बूंदी वाली डिब्बी मिली। उनके पकड़े जाने के बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस सूत्रो के अनुसार जांच में एक और खुलासा हुआ की माधव की दुकान से बीते समय पहले भी सोने के एक मंगलसूत्र की चोरी हुई थी, वह चोरी भी इन्हीं लोगों ने की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातो के संबध में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 9 मई