मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेता प्रतीक गांधी फिल्म ‘फुले’ के बाद जल्द ही अभिनेता अभिषेक बनर्जी और ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। ‘फुले’ के बाद अभिनेता प्रतीक गांधी अब अपनी अगली फिल्म ‘बागी बेचारे’ की तैयारी में जुट गए हैं। फिल्म का निर्देशन लेखक और निर्माता सुमित पुरोहित कर रहे हैं, जो इस प्रोजेक्ट के जरिए बतौर निर्देशक अपना डेब्यू कर रहे हैं। ‘बागी बेचारे’ एक व्यंग्यात्मक फिल्म है, जिसकी कहानी सामाजिक और राजनीतिक विडंबनाओं पर आधारित बताई जा रही है। सुमित पुरोहित इससे पहले इनसाइड एज और श्रीकांत जैसे चर्चित प्रोजेक्ट्स लिख चुके हैं और इस बार वह निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। फिल्म की कहानी लिखने में ‘मिर्जापुर’ के लेखक पुनीत कृष्णा भी शामिल हैं। प्रतीक गांधी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि बाजार के दबावों से हटकर एक नई दिशा में सोचने का मौका भी देता है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक कलाकार के रूप में उन्हें चुनौती देने के साथ-साथ नयापन भी देती है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी भी प्रमुख भूमिका में हैं, जो ‘पाताल लोक’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार मौजूदगी के लिए जाने जाते हैं। वहीं फैसल मलिक, जिन्होंने ‘पंचायत’ में अपने अभिनय से पहचान बनाई, इस प्रोजेक्ट में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। निर्देशक सुमित पुरोहित ने फिल्म को लेकर कहा कि व्यंग्य एक ऐसा जरिया है, जो समाज की सच्चाइयों को हल्के अंदाज में पेश कर, गहराई से सोचने पर मजबूर करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रिएटिव टीम का साथ मिलना इस यात्रा को खास बना रहा है। ‘बागी बेचारे’ के निर्माता ‘बंबई मेरी जान’ फेम अश्विनी कुमार और क्रिएटिव प्रोड्यूसर देवांश पटेल हैं। सुदामा/ईएमएस 10 मई 2025