मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के प्रसिद्ध फिल्मकार शूजित सरकार ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान को लेकर खास भावनाएं साझा की हैं। ‘पीकू’, ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन कर चुके शूजित का कहना है कि ‘पीकू’ में इरफान का अभिनय उनके करियर का एक अनोखा पहलू लेकर आया, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा था। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में इरफान का रोमांटिक अंदाज़ कुछ ऐसा था जो उनके अन्य किरदारों से बिल्कुल अलग था। इरफान जिस सहजता और सादगी के साथ हर किरदार को निभाते थे, वह उन्हें औरों से खास बनाता था। ‘पीकू’ में उनके किरदार ‘राणा’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था, और शूजित के अनुसार, इसमें इरफान की आत्मा झलकती है। शूजित ने यह भी कहा कि इरफान सेट पर ऊर्जा और ताजगी से भरे रहते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने जितनी भी फिल्में इरफान की देखी हैं, उनमें से किसी में भी वह उतने आकर्षक और स्वाभाविक नहीं लगे जितना कि ‘पीकू’ में दिखे। वह मानते हैं कि ‘पीकू’ में दर्शकों को एक ऐसा इरफान देखने को मिला, जो न सिर्फ संवेदनशील था बल्कि बेहद दिलकश भी। उन्होंने कहा, “इरफान इस फिल्म में कुछ ऐसा कर गए जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। वह ऐसा मौका ही नहीं देते कि आप राणा से प्यार न करें। ‘पीकू’ में असली इरफान सामने आया—रोमांटिक इरफान।” इरफान, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘पीकू’ एक बार फिर 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 8 मई को अपनी रिलीज के 10 साल पूरे कर रही है। इस खास मौके पर दर्शकों को इरफान खान को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का अवसर मिलेगा। सुदामा/ईएमएस 10 मई 2025