मनोरंजन
10-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अभिनेता सैफ अली खान ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के लिए नहीं, बल्कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में निभाए अपने किरदार के लिए बेटे तैमूर से माफी मांगी है। उनका कहना है कि तैमूर को फिल्म में उनके खलनायक अवतार से खासा नाराजगी थी। सैफ ने बताया कि जब वह हाल ही में बेटे तैमूर के साथ ‘आदिपुरुष’ देख रहे थे, तब उन्होंने महसूस किया कि तैमूर को फिल्म में उनका किरदार बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा, मैं फिल्म में जोर-जोर से चिल्ला रहा था, लोगों को मार रहा था और काफी हिंसक दिख रहा था। तैमूर ने मुझे देखा और कहा कि अगली बार आपको हीरो बनना होगा। मुझे उसकी भावनाएं समझ में आ गईं और मैंने उससे माफी मांग ली। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि माफी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि उसमें निभाए गए रावण के किरदार के लिए थी। सैफ अली ‘ज्वेल थीफ’ के सह-कलाकार जयदीप अहलावत से बातचीत के दौरान यह किस्सा साझा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तैमूर ने फिल्म देखने के दौरान पूछा कि यह फिल्म आखिर क्यों दिखाई जा रही है, और कहा कि यह अच्छी नहीं है। सैफ ने कहा कि वह बेटे की प्रतिक्रिया से हैरान नहीं थे, क्योंकि उन्हें भी अंदाज़ा था कि फिल्म में कुछ कमियां थीं। गौरतलब है कि ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिल सकी थी। खराब वीएफएक्स, कमजोर संवाद और रावण के प्रस्तुतीकरण को लेकर फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी। फिल्म में सैफ के साथ कृति सेनन और प्रभास भी मुख्य भूमिकाओं में थे। नेटफ्लिक्स के ‘वेव्स समिट 2025’ के दौरान सैफ ने अपने फिल्मी रुझानों को लेकर भी बातें कीं। उन्होंने बताया कि उन्हें पीरियड ड्रामा और ऐतिहासिक कहानियां पसंद हैं। खासकर महाभारत जैसी गाथाएं उन्हें बेहद आकर्षित करती हैं। सुदामा/ईएमएस 10 मई 2025