मनोरंजन
10-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड में ऐसे कई चेहरे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री से कोई गॉडफादर न होने के बावजूद अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर खुद को स्थापित किया है। इन्हीं में से एक नाम है अदा शर्मा का, जिनका असली नाम चामुंडेश्वरी अय्यर था। एक्टिंग के प्रति जुनून ने अदा को इस हद तक प्रेरित किया कि उन्होंने अपना नाम बदलकर उसे छोटा और याद रखने लायक बना दिया। स्कूल के दिनों में ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है, और इसी के साथ शुरू हुआ उनका संघर्षों भरा सफर। अदा को इंडस्ट्री में अपने बालों की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। उनके कर्ली हेयर को लेकर कास्टिंग डायरेक्टर्स को शक था कि वह बहुत यंग दिखती हैं, जिससे उन्हें गंभीर रोल्स मिलने में मुश्किल होती थी। लेकिन साल 2008 में रिलीज़ हुई हॉरर फिल्म 1920 ने उनके करियर को एक नई दिशा दी। इस फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया और यह न सिर्फ उनके लिए, बल्कि डायरेक्टर विक्रम भट्ट के लिए भी छह साल में पहली बड़ी हिट साबित हुई। हालांकि 1920 के बाद उन्हें लंबे समय तक दूसरी बड़ी सफलता का इंतजार करना पड़ा। इस बीच उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया, लेकिन असली पहचान उन्हें साल 2023 में द केरल स्टोरी से मिली। इस फिल्म ने 15 करोड़ के बजट में 303 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, और अदा को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया।अपने किरदारों को विश्वसनीय बनाने के लिए अदा की मेहनत किसी भी समर्पित कलाकार की मिसाल है। सनफ्लावर वेब शो के लिए बार डांसर का किरदार निभाते हुए उन्होंने रियल डांस बार में कई रातें बिताईं ताकि वह अपने रोल में पूरी तरह ढल सकें। उन्होंने खुद बताया कि वह रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक वहां रहती थीं ताकि बार डांसर्स के हाव-भाव, आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज को बारीकी से समझ सकें। हाल ही में अदा एक और वजह से चर्चा में आईं जब उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पुराना घर खरीद लिया। डेविड/ईएमएस 10 मई 2025