राज्य
10-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) आपरेशन सिंदूर के जिक्र के साथ इन्दौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ानें की मिलीं धमकी से मचे हड़कंप के बाद सूचना पर बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ स्टेडियम पहुंची पुलिस को स्टेडियम की प्रारंभिक छानबीन और जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला जिसे विस्फोटक माना जा सके फिर भी एहतियातन सतर्कता बढ़ा दी गई है। एमपीसीए के सचिव को मिले इस धमकी भरे ईमेल में स्टेडियम के साथ एक अस्पताल को भी बम से उड़ानें की बात कही गई है लेकिन दोनों का नाम नहीं लिखा है वहीं एमपीसीए का मुख्यालय इन्दौर में होने के चलते इन्दौर होलकर स्टेडियम की जांच की गई। मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है जहां होलकर स्टेडियम को बम से उड़ानें की धमकी भरे ईं मेल से मिलने की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले में बताया जा रहा है कि मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के अधिकारिक इमेल एड्रेस पर यह धमकी भरा ई-मेल आया जिसमें स्टेडियम और अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई थी। सचिव ने तुरंत तुकोगंज थाना पुलिस को सूचना दी जिसके पश्चात पुलिस बीडीएस के साथ मौके पर पहुंची और पूरे होलकर स्टेडियम की जांच की। एमपीसीए के प्रशासनिक अधिकारी रोहित पंडित के अनुसार धमकी भरे ईमेल की शिकायत के बाद पुलिस टीम द्वारा होलकर स्टेडियम की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एचपीसीए के सचिव को मिला यह ई-मेल अंग्रेजी में था। जिसमें लिखा था कि आपके स्टेडियम में विस्फोट होगा। पाकिस्तान से पंगा मत लो। अपनी सरकार को समझाओ। पाकिस्तान के विश्वसनीय स्लीपर सेल देशभर में हैं। ऑपरेशन सिंदूर के कारण आपके स्टेडियम और अस्पताल में ब्लास्ट हो सकता है। पुलिस क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम के साथ ई-मेल की जांच कर भेजने वाले के आईपी एड्रेस की जानकारी निकाल यह पता लगाने का प्रयास रही है कि ई-मेल कहां से आया। बता दें कि इसके पहले भी इन्दौर के एयरपोर्ट, मानसिक चिकित्सालय, स्कूलों को बम से उड़ानें के धमकी भरे ईमेल मिले थे लेकिन तब भी जांच में उन स्थानों पर कुछ नहीं मिला था लेकिन फिर भी पुलिस और प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। आनन्द पुरोहित/ 10 मई 2025