रायपुर(ईएमएस)। तेलंगाना के घने जंगलों में माओवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम देते हुए ग्रेहाउंड्स बल पर IED ब्लास्ट किया, जिसमें तीन जांबाज़ कमांडो शहीद हो गए। इस हमले में शहीद होने वाले वीर सपूतों के नाम हैं – वी श्रीधर, एन पवन कल्याण और टी संदीप। हमला इतना भीषण था कि मौके पर ही तीनों जवानों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हृदयविदारक घटना पर छत्तीसगढ़ के मंत्री विक्रांत नेताम ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, माओवादियों ने कायरता की चरम सीमा पार करते हुए हमारे जवानों पर हमला किया। भारत माँ के इन सपूतों को कोटि-कोटि नमन। उनकी शहादत युगों तक प्रेरणा देती रहेगी। माँ महामाया से प्रार्थना करता हूँ कि वह शहीदों के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें। मंत्री नेताम ने यह भी कहा कि माओवादियों की यह हरकत सिर्फ जंगलों में नहीं, बल्कि हमारे संकल्प और धैर्य पर सीधा हमला है। इसका जवाब निर्णायक और कठोर रूप में दिया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 मई 2025