सूरजपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के करमपुर गांव में शराब के नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार से बच्चों को रौंद दिया, जिससे दो मासूमों की जान चली गई। यह दर्दनाक हादसा विश्रामपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जब बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। जानकारी के मुताबिक, सफेद अर्टिगा कार में सवार चालक ने नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाया और बच्चों पर चढ़ा दिया। हादसे में ढाई और तीन साल के दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, अन्य दो बच्चे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 मई 2025