क्षेत्रीय
10-May-2025


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में एक और बड़ा फेरबदल हुआ है। शनिवार को जारी तबादला आदेश में महासमुंद के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एम.आर. सावंत को पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब जगदलपुर स्थित संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। महासमुंद जिले के दसवीं और बारहवीं बोर्ड परिणामों में खराब प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया। 2024 में जहां दसवीं का परिणाम 84.17 प्रतिशत और बारहवीं का 91.61 प्रतिशत था, वहीं 2025 के परिणाम में यह घटकर दसवीं में 78.33 प्रतिशत और बारहवीं में 84.08 प्रतिशत हो गया। इस बदलाव के तहत एम.आर. सावंत की जगह अब प्राचार्य (ई-संवर्ग) विजय कुमार लहरे को महासमुंद का नया प्रभारी DEO नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, नवागढ़ (जांजगीर-चांपा) के विकासखंड शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र कुमार कौशिक को भी स्थानांतरित कर बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 मई 2025