क्षेत्रीय
10-May-2025
...


टंकी का कुंदा टूटने से हुआ हादसा भोपाल(ईएमएस)। शहर के पिपलानी थाना इलाके में स्थित प्रेस कॉलोनी आनंद नगर में एक युवक का पानी की टंकी खींचते समय अचानक संतलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे जा गिरा। ऊचांई से गिरने के कारण उसके सिर में जानलेवा चोट आई थी, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सचिन सोनी (22) के पिता सब्जी का ठेला लगाते है। सचिन परिवार में बड़ा बेटा था, उसके दो छोटे भाई बहन है। मां का पूर्व में देहांत हो चुका है। बीती 4 मई को सचिन छत पर 150 लीटर की पानी से भरी टंकी को कुंदे से पकड़कर खींच रहा था। अचानक टंकी कुंदा टूट गया और बैलैसं बिगड़ने से वह पहली मजिंल की छत से नीचे गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। परिवार वालो ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपते हुए हादसे के कारणो की जांच शुरु कर दी है। जुनेद / 10 मई