नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच कांग्रेस सांसद और संसद की विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे शब्दों में घेरा है। थरूर ने स्पष्ट कहा है कि पाकिस्तान की सैन्य और आर्थिक स्थिति को देखते हुए वह भारत के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सकता। सांसद थरूर ने कहा, कि जनरल नॉलेज के आधार पर भी यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तान इस संघर्ष में ज्यादा देर तक नहीं टिकेगा। भारत ने यह लड़ाई शुरू नहीं की, बल्कि यह पाकिस्तान की ओर से उकसाया गया संघर्ष है। उन्होंने कहा कि भारत ने केवल उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जो पाकिस्तान में स्थित थे, और सैन्य कार्रवाई करते समय भारत ने नागरिकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। कांग्रेस सांसद ने पाकिस्तान की ओर से एलओसी उल्लंघन और भारी गोलीबारी का उल्लेख करते हुए बताया कि पुंछ जिले में कई नागरिकों की मौत हुई और कई गंभीर रूप से घायल हुए। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। थरूर ने कहा, इस पूरे प्रकरण से साफ होता है कि संघर्ष की शुरुआत पाकिस्तान ने की है। भारत की नीति स्पष्ट है – अगर आप आगे बढ़ेंगे तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन आतंकवाद को जवाब देना जरूरी है ताकि कोई यह न समझे कि वह निर्दोषों की हत्या करके बच सकता है। हिदायत/ईएमएस 10मई25