भोपाल। मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक निजी बस और डंपर में टक्कर हो गई जिसके बाद बस खाई में गिर गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और 18 गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। यह घटना बीती रात 2:30 बजे की बताई जा रही है। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मक्सी बायपास रोड पर यह हादसा हुआ। बस इंदौर से गुना जा रही थी, तभी अचानक बस डंपर से टकरा गई। इस टक्कर से बस का संतुलन बिगड़ा और बस खाई में गिर गई। मक्सी पुलिस के मुताबिक घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 18 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में बस ड्राइवर गुलाब सेन, क्लीनर भंवर सिंह और अमन चौरसिया की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, ओ की जांच जारी है। सिराज/ईएमएस 10मई25