क्षेत्रीय
10-May-2025
...


गुना (ईएमएस)| देश की सीमाओं पर इन दिनों भारतीय सेना द्वारा लगातार की जा रही सर्जिकल स्ट्राइक के समर्थन में गुना जैन समाज ने विशेष श्रद्धांजलि और प्रार्थना आयोजन किया। यह आयोजन पूज्य आर्यिकारत्न प्रशममति माताजी ससंघ की प्रेरणा से श्रीपार्श्वनाथ जैन बड़ा मंदिर में किया गया। अनुष्ठान का उद्देश्य सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और देश की सुरक्षा में लगे वीर जवानों के हौसले को और मजबूत करना था। जैन समाज अधक्ष्य संजय जैन एवं मंत्री अनिल जैन ने बताया की कार्यक्रम के दौरान मंदिर में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ स्वामी के समक्ष विशेष शांतिधारा एवं सामूहिक शांति जाप किया गया। शांतिधारा और जाप के माध्यम से समाजजनों ने प्रार्थना की कि हमारे वीर सैनिकों को शक्ति और साहस प्राप्त हो और देश की सीमाएं सदैव सुरक्षित बनी रहें। इस अनुष्ठान में जैन समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं एवं युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच पर समाज के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रचार मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में देश की सेना को सम्मान दिया और अपने भावपूर्ण शब्दों के माध्यम से सैनिकों की बहादुरी को नमन किया। आर्यिका प्रशममति माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि जब भी देश पर संकट आता है, तब हमारे वीर सैनिक अपने प्राणों की बाजी लगाकर हमें सुरक्षित रखते हैं। ऐसे सैनिकों के लिए की गई हर प्रार्थना उन्हें बल देती है और देश की रक्षा में सहायक होती है। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे देशभक्ति और सेवा भावना को जीवन में अपनाएं। इस विशेष आयोजन से पूरे समाज में देशभक्ति का भाव और भी अधिक प्रगाढ़ हुआ। कार्यक्रम का समापन मंगलाचरण एवं राष्ट्रगीत के साथ हुआ। इस दौरान चौधरी मोहल्ला स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर भारत जिंदाबाद और भारत माता के जयकारों से गंूज उठा। पढ़ी हनुमान चालीसा की प्रार्थना और फिर नारों से गूंज उठा मंदिर परिसर इधर भारतीय सैनिक की रक्षा ओर सुरक्षा को लेकर स्थानीय हनुमान टेकरी मंदिर परिसर में जागरूक गु्रप के आव्हान पर सुबह 11 बजे सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान प्रार्थना की कि भारतीय सेना के नौजवान इसी प्रकार मोर्चे पर डटे रहे और पाकिस्तान को पूरी तरह तबाह कर दे ताकि फिर दुबारा पाकिस्तान ऐसी हरकत के बारे सोच भी न सके सेना का साहस और पराक्रम ऐसे ही बना रहे। ऐसी प्रार्थना प्रभु हनुमान जी से की । टेकरी सरकार की जय भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा। मंदिर परिसर में जैसे ही हनुमान चालीसा का पाठ ओर प्रार्थना सम्पन्न हुई लोगों का जोश देखने लायक था। लोगों ने टेकरी सरकार की जय हिंदुस्तान जिंदा बाद भारत माता की जय के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा । - सीताराम नाटानी (ईएमएस