क्षेत्रीय
10-May-2025


-शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे मंडीदीप भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के सूखी सेवनिया थाना इलाके में भोपाल बायपास ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक से जा रहे दंपती को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पति को मामूली चोट आई थी। पुलिस के अनुसार ग्राम हर्राखेड़ा में रहने वाले रामसिंह मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं। गुरुवार सुबह वह अपनी पत्नी लीलावती (45) के साथ शादी में शामिल होने के बाइक से मंडीदीप जाने के लिये निकले थे। दंपती सूखी सेवनिया स्थित ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक को पीछे से आ रहे तेप रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगने से पीछे बैठी लीलावती सड़क पर गिरकर घिसट गई, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई थी, वहीं बाइक चला रहे उनके पति को मामूली चोट आई थी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां लीलावती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस उसकी पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 10 मई