खेल
12-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और वह रन बनाने में असफल रहे हैं। इसी को लेकर अब बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने ऋषभ की गलती बतायी है। कोच ने कहा है कि शॉट चयन में बदलाव के कारण ही वह रन नहीं बना पा रहे हैं। बांगर ने कहा कि वह गेंद को सीधे खेलने की बजाय विकेट के पीछे और कई प्रकार के असामान्य शॉट्स खेलने के प्रयास में विकेट गंवाते रहे हैं। इसी का परिणाम है कि उन्होंने 11 मैचों में केवल 128 रन बनाए हैं। है। इससे उनकी टीम को भी नुकसान उठाना पड़ा है। बांगर ने कहा कि उन्होंने लगता है अभी तक 50 ओवरों के व्हाइट-बॉल क्रिकेट और टी20 को पूरी तरह से समझा नहीं है। वे टेस्ट में शानदार बल्लेबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं पर इस सत्र में मैंने देखा कि वे कई बार विकेट के पीछे शॉट्स खेलने की कोशिश में आउट हुए। बांगर ने कहा कि इस क्रिकेटर सर्वश्रेष्ठ पारियों को देखें तो वह कवर ड्राइव, पिच पर आगे बढ़कर साइटस्क्रीन की ओर शॉट या मिडविकेट के ऊपर अधिक रन बनाते आये हैं पर इस बार आईपीएल में उन्होंने रिवर्स स्वीप या बहुत फाइन शॉट्स खेलने के प्रयास किय हैं। एक बल्लेबाज के रूप में, मुझे लगता है कि वे भूल गए कि उनका सर्वश्रेष्ठ खेल तब है जब वे सीधा खेलकर स्कोर करने का प्रयास करते हैं।बांगर ने कहा कि अगर आप सीधा स्कोर करने की कोशिश करते हैं, तो बाकी क्षेत्र खुल जाते हैं पर अगर आप केवल पीछे की ओर स्कोर करने की सोचते हैं, तो सामने की गेंदों पर आप देर से पहुंचते हैं और मुश्किल में पड़ जाते हैं। वहीं इससे पहले, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कहा था कि उन्हें अपनी शॉट चयन को ठीक करते हुए अपने बेसिक्स पर वापस जाना चाहिए। साथ ही कहा था कि आप हर बार आक्रामक शॉट्स से मुश्किल से बाहर नहीं निकल सकते। गिरजा/ईएमएस 12 मई 2025