राज्य
12-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) अपनी तीव्र गति और गणितीय सटीकता का अद्वितीय परिचय देते हुए हाल ही में आयोजित अबेकस प्रतियोगिता में संस्कार एकेडमी के बच्चों ने मात्र 8 मिनट में 200 गणितीय प्रश्न हल कर शानदार प्रदर्शन के साथ अपना तथा संस्थान का नाम रोशन किया। संस्था के डायरेक्टर आनंद एवं नम्रता बियाणी ने बताया कि प्रतियोगिता में तीर्थ माहेश्वरी, ख्याति मोदी, गौरिका सोनी एवं प्रत्यूष जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली सोनी, समर्थ भावसार, अथर्व गोयल एवं कुंज गर्ग ने प्रथम रनर-अप का गौरव प्राप्त किया। वहीं धैर्य प्रजापत, समृद्धि मोदी, तनिष्का बडजात्या एवं पलकी अग्रवाल ने भी विशेष उपलब्धि हासिल की। आनन्द पुरोहित/ 12 मई 2025