केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया निर्माण कार्य अशोकनगर (ईएमएस)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पछाड़ीखेड़ा चौराहे से न्यू रेस्ट हाउस जाने वाली वीआईपी सड़क के निर्माण को लेकर अधिकारियों से जवाब तलब किया है। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी सड़क की निर्माण प्रक्रिया शुरू कराने को लेकर सिंधिया ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सिंधिया के एक्शन के बाद पीडब्ल्यूडी एवं नगर पालिका ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि 2 मई को कार्यादेश जारी होने के बाद सड़क निर्माण सामग्री एवं मशीनरी साइट पर पहुंचा दी गई है। 10 दिन के अंदर पाइपलाइन कार्य पूरा होने के बाद अगले 15 दिनों में सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में मंत्री सिंधिया के विशेष प्रयासों से वीआईपी रोड न्यू रेस्ट हाउस जाने वाली सड़क के निर्माण को मंजूरी मिली थी। 1 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए सिंधिया की पहल पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने 2 करोड़ रुपए का स्पेशल पैकेज दिया था। जिसके बाद नगर पालिका द्वारा पाइपलाइन डाले जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। ईएमएस / दिनांक 12/5/025