12-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) एक पैंसठ वर्षीय बुजुर्ग महिला की घर के कमरे में बनी सीमेंट की टान (छज्जा) गिर जाने से गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई छज्जा गिरने से महिला का पड़ोसी भी घायल हुआ है क्योंकि ये दोनों उस वक्त किसी विषय पर वहां बातचीत कर रहे थे। घटना हीरानगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार मनोरमा पति प्रेमकुमार कुम्हार उम्र पैंसठ साल निवासी गौरीनगर को घर में बना सीमेंट का छज्जा गिरने से गंभीर घायल होने के चलते परिचित राबिन ने उपचार के लिए एम अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस को पूछताछ में रॉबिन ने बताया कि मनोरमा करीब 8 बजे अपने पड़ोसी महेश के साथ बाहर के कमरे में बात कर रही थी। इसी दौरान वहां बनी टान (छज्जा) अचानक उनके उपर गिर गई। इस हादसे में महेश भी घायल हो गया। मनोरमा कोई सिर में गंभीर चोट लगी थी वही महेश के पैर में फैक्चर बताया गया है। पुलिस पूछताछ में पड़ोसियो से जानकारी प्राप्त हुई कि मनोरमा के पति की करीब 2 साल पहले मौत हो चुकी थी वहीं उनका एक बेटा और बेटी भी काफी समय पहले शांत हो चुके थे। वे फिलहाल अकेली रहती थी तथा कुछ समय से रिश्तेदार और आसपास के लोग ही उनका ध्यान रखते थे। मनोरमा के खुद के परिवार में कोई नहीं है। पड़ोसियो के अनुसार आसपास के लोगो की मदद से ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 12 मई 2025