कॉमेडियन ने दिया जवाब- मेरी फैमिली सेफ है, मुझे देश और सरकार पर भरोसा मुंबई,(ईएमएस)। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ट्रोल हुईं। कुछ यूजर्स ने उन्हें तब भला-बुरा कहा जब पता चला कि भारती सिंह भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गई थीं। अब ये कितना सच है कितना झूठ खुद भारती सिंह ने साफ कर दिया है, साथ ही भारती ने ट्रोलर्स को भी आड़े हाथ लिया है जिन्होंने उनपर उंगलियां उठाईं। उन्होंने बताया कि आखिर वह कहां गई थीं और क्यों गई थीं। भारती सिंह टीवी के साथ यूट्यूब पर भी सक्रिय रहती हैं। वह पॉडकास्ट शो भी करती हैं तो रोजाना के अपडेट से जुड़ा व्लॉग भी बनाती हैं। अपने ही व्लॉग में भारती सिंह ने ट्रोलिंग को लेकर सच बताया। उन्होंने बताया कि वह बैंकॉक गई थी और इसके पीछे एक ठोस वजह थीं। व्लॉग में ट्रोलिंग पर बात करते हुए भारती सिंह इमोशनल भी हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया की नफरत पर रिएक्ट किया। लोगों ने उनपर आरोप लगाए थे कि उनकी फैमिली अमृतसर में रहती है और वह इस वक्त मुश्किल समय से गुजर रहे हैं और वह खुद थाईलैंड घूम रही हैं। भारती ने कहा कि ‘हां मैं मानती हूं कि उनका शहर मुश्किल वक्त से गुजर रहा है, लेकिन मेरी फैमिली सेफ है। मुझे अपने देश और अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है। भारत मजबूत देश है और कोई इसे हिला नहीं सकता है लेकिन जब मैंने तुम्हारे कमेंट्स पढ़े तो बहुत गुस्सा आया। मैंने सोचा कि आप लोग कितने भोले हो। उन्होंने कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि मैं यहां हूं तो काम के लिए हूं न कि हॉलीडे के लिए। हमारा 10 दिन का शूट है। 3-4 महीने पहले की कमेंटमेंट्स है। काम को लेकर बहुत सारी प्रीप्रेशन हो चुकी है। प्रोफेशनल काम को धोखा देना भी तो सही नहीं है। भारती ने व्लॉग में साफ किया कि वह बैंकॉक में हैं। वीडियो में एक जगह भारती रोने भी लगती हैं। लोगों के कड़वाहट भरे कमेंट को पढ़कर उन्हें रोना आ गया। उन्हें ये बुरा लगा कि लोग सोचते हैं कि भारती को अपने परिवार और देश की परवाह नहीं है। उन्होंने किा वह अक्सर फर्जी खबरें पढ़कर चिंतित हो जाती हैं और दिन में दो से तीन बार अपने परिवार को फोन करती हैं और उनकी जानकारी लेती हैं। सिराज/ईएमएस 12मई25 -------------------------------