अहमदाबाद (ईएमएस)| भावनगर-धोलेरा हाईवे पर दो कारों के बीच हुई भीषण दुर्घटना में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई| टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए| जानकारी के मुताबिक भावनगर-धोलेरा हाईवे पर सांढिडा के निकट स्कोर्पियो और किया कार के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई| टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और 5 लोगों की मौत हो गई| भावनगर-धोलेरा हाईवे पर हुई दुर्घटना के कारण यातायात जाम हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस हादसे में स्कोर्पियो सवार गोरधन डोबरिया, अशोक डोबरिया, गौरव डोबरिया, तीर्थ डोबरिया की मौत हो गई| डोबरिया परिवार भावनगर के महुवा का मूल निवासी था और वर्तमान में अहमदाबाद के साइंस सिटी इलाके में रहता था| जबकि किया कार में सवार दिशा प्रबताणी की मौत हुई है, जो भावनगर जिले के पालीताणा की निवासी थी| यह हादसा उस वक्त हुआ जब किया कार भावनगर से आ रही थी जबकि स्कॉर्पियो कार भावनगर की ओर जा रही थी। सतीश/12 मई