सीजफायर पर विदेश सचिव को ट्रोल करने पर एक्टर व राजनेताओं ने लगाई फटकार मुंबई,(ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद संघर्ष विराम हो गया। इसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। राजनीतिक जगत की हस्तियों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी मिस्री के समर्थन में दिखे। अभिनेता पुलकित सम्राट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई। पुलकित ने एक इ्ंग्लिश अखबार की कटिंग शेयर की, जिसमें लिखा- “सरकार की ओर से भारत-पाक युद्ध विराम की घोषणा करने के बाद से विदेश सचिव विक्रम मिस्री सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए। विदेश सचिव की बेटी को भी अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्हें अपने एक्स अकाउंट को प्राइवेट करना पड़ा। ट्रोलिंग बढ़ती देख राजनीतिक जगत की हस्तियां विदेश सचिव मिस्री के समर्थन में उतर आईं। मिस्री के समर्थन में सामने आए पुलकित सम्राट ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘शर्मनाक’ बताया। पुलकित ने लिखा- एक ऐसे भारतीय को गाली देना शर्मनाक है, जिसने कई सालों तक देश की सेवा की है और अभी भी कर रहा है। पुलकित ने मानना कि उन्हें खरी-खोटी सुनाने वालों को आत्मविश्लेषण करने या अपने अंदर झांकने की जरूरत है। आइए सब एक इंसान बनें, एक सच्चे भारतीय बनें। ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम सोन्या अयोध्या ने भी ट्रोलर्स पर जमकर बरसीं। उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर किए पोस्ट में लिखा- “ट्रोल्स देशभक्त नहीं होते, अपनी व्यक्तिगत कुंठा को देशभक्ति न समझें। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ट्रोलिंग मामले में आईएएस एसोसिएशन की भी प्रतिक्रिया सामने आई। एसोसिएशन ने कहा कि ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने वाले सिविल सेवकों पर अनुचित व्यक्तिगत हमलों की हम निंदा करते हैं। वहीं राजनीतिक हस्तियां भी विक्रम मिस्री के समर्थन में दिखी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी विक्रम मिस्री के समर्थन में पोस्ट किया और कहा कि किसी राजनयिक को राजनीतिक फैसलों के लिए उन्हें दोषी ठहराना गलत है। सिराज/ईएमएस 12मई25 -------------------------------