राज्य
12-May-2025


जयपुर (ईएमएस)। पश्चिमी सीमा पर तनाव के बीच एक व्यक्ति ने जोधपुर पुलिस को सूचित किया गया कि उसने जोधपुर स्टेशन को उड़ाने के लिए बम लगा दिए हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ को सूचित किया. बम निरोधक दस्ता स्टेशन पहुंचा और पड़ताल की, लेकिन बम कहीं पर नहीं मिला। फोन करने वाले की लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम ने पड़ताल कर उसका पीछा करना शुरू किया. आरोपी को पाली से पकड़ लिया गया है. फिलहाल उससे जीआरपी की पुलिस निरीक्षक मुक्ता पारिक सहित अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. सामने आया है कि आरोपी स्टेशन पर ही काम करता था. उसका हिसाब नहीं होने से परेशान होकर नशे में उसने यह कॉल किया था। रेलवे पुलिस थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर के आशापुर निवासी आरोपी श्याम यादव को गिरफ्तार किया गया है। 43 वर्षीय आरोपी श्याम यादव पुत्र रामपत यादव स्टेशन पर काम करता था. उसने सुबह 7 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके दी थी धमकी कि रेलवे स्टेशन पर बम लगा दिया है. मुझे ढूंढ सको तो ढूंढ लो इसके बाद संयुक्त प्रयास से आरोपी को पाली से पकड़ कर लाया गया है. उससे पूछताछ जारी है। डीसीपी पश्चिम राजर्षिराज वर्मा ने बताया कि दो दिन में दो मेल व एक फॉल्स कॉल हमें प्राप्त हुआ था, जिसमें शहर में अलग-अलग जगह पर बम लगाने की जानकारी दी गई. इसकी पड़ताल की गई, मेल का आईपी एड्रेस ट्रेस किया गया, जो राजीव गांधी नगर थाने में रहने वाली एक महिला का निकला. वह घरेलू कारणों से परेशान रहती थी और मानसिक तौर पर ठीक नहीं थी. उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की है. कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली थी कि शहर में अलग-अलग जगह बम लगे हुए हैं. इसे बाद में पाली में जीआरपी के सहयोग से दस्तायब किया गया. उन्होंने बताया कि पाली से लाया गया आरोपी श्याम जोधपुर स्टेशन पर ही कैटरिंग का काम करता था. उसके भुगतान की समस्या थी. डीसीपी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए जनता को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. पुलिस की अधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करे। अशोक शर्मा/ 3 बजे/ 12 मई 2025