राज्य
12-May-2025


टीम काव्या ने टीम प्रियांशी को 193 रन के अंतर से हराया सीहोर (ईएमएस)। शहर के बीएसआई मैदान पर पीपीसीए के तत्वाधान में इंटर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच में टीम काव्या ने टीम प्रियांशी को 193 रन के विशाल अंतर से हराया। इस मैच में आदित्य ने 84 रन की शानदार पारी खेली। सोमवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम काव्या ने 39.2 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए थे। इसमें आदित्य अग्रवाल ने 84 रन, यश दुबे ने 37 रन, हार्दिक वर्मा ने 43 रन, बिलाल ने 29 रन और आदर्श मेवाड़ा ने 10 रन की पारी खेली। वहीं टीम प्रियांशी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमन ने तीन विकेट, अंशुल-अभिजीत ने दो-दो विकेट के अलावा राजेन्द्र गौर, आदित्य विश्वकर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम प्रियांशी ने 14.1 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। जिसमें विकास सास्ता ने 29 रन, नमन ने 21 रन बनाए थे। इधर टीम काव्या की ओर से गेंदबाजी करते हुए दार्शिल-रणवीर ने तीन-तीन विकेट, लक्की ने दो विकेट और यश दुबे ने एक विकेट हासिल किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की सुबह टीम अंजली-टीम काव्या के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। विमल जैन, 12 मई, 2025