राज्य
12-May-2025


जयपुर (ईएमएस)। बूंदी नैनवा कस्बे में परीक्षा देने घर से निकली नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में थाना पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. नाबालिग के पिता ने थाने पर रिपोर्ट दी थी कि परीक्षा देकर घर लौट रही बेटी का अपहरण कर लिया गया. इस पर पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर 27 वर्षीय आरोपी जितेन्द्र गुजराती उर्फ राजू पुत्र बगदू लाल निवासी जाख थाना सुसनेर जिला आगर (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया। नैनवा थाना प्रभारी कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि 3 मई को थाने में रिपोर्ट मिली थी कि उसकी नाबालिग बेटी रोजाना की तरह परीक्षा देने स्कूल गई. परीक्षा देकर घर नहीं लौटी तो अभिभावक बेटी की तलाश में स्कूल पहुंचे. वहां पता चला कि बेटी परीक्षा में उपस्थित थी और उसने पेपर दिया था. उसके बाद घर रवाना हुई. परिवार वालों ने उसकी तलाश की लेकिन बालिका कई नहीं मिली. किसी ने उसका अपहरण कर लिया. थाना प्रभारी कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर नाबालिग बालिका की तलाशी के लिए टीम बनाई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में वृताधिकारी वृत नैनवा राजूलाल मीणा के सुपरविजन मे नैनवा थाना प्रभारी कमलेश शर्मा की अगुवाई में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। अशोक शर्मा/ 3 बजे/ 12 मई 2025