राज्य
12-May-2025
...


कोरबा (ईएमएस) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा द्वारा विश्वसद्भावना भवन टी.पी. नगर में विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान थीम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मदर्स डे का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, पर्यावरण अधिकारी परमेन्द्र पांडे, चैम्बर ऑफ कॉमर्स कोरबा अध्यक्ष योगेश जैन, आयुर्वेदाचार्य डॉ. नागेन्द्र शर्मा और ब्रह्माकुमारी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का पुष्पगुच्छ और आत्म स्मृति का तिलक लगाकर की गई। इस अवसर पर लखनलाल देवांगन ने माँ के ऊपर अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि माता-पिता से बड़ा दुनिया में कोई नहीं होता है और हमें उनका पूर्णरूप से ख्याल रखना चाहिए। परमेन्द्र पांडे ने कहा कि आजकल विश्व में जो युद्ध और भेदभाव हो रहा है, उसे देखते हुए ब्रह्मकुमारी संस्था का यह थीम काफी सुसंगत है और हमें विश्व एकता के लिए प्रयास करना चाहिए। योगेश जैन ने कहा कि हमें मेडिटेशन अवश्य ही करना चाहिए और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि एकता और विश्वास की बात जब आती है तो सबसे पहले हमें ध्यानस्त होना पड़ता है और जब हम ध्यानस्त होंगे तो हम अपने अंतस में उतरेंगे और तभी हमें अपने अन्दर विश्वास होगा। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सभी को मेडिटेशन करने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर थीम का उद्घाटन किया और सभी को ईश्वरीय भेट और प्रसाद दिया गया। 12 मई / मित्तल