सेंसेक्स 2975 अंक , निफ्टी 916 अंक ऊपर आया मुम्बई (ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भारी उछाल के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीदरी से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2975.90 अंक बढ़कर 82,429.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 916.70 अंकों की बढ़त के साथ ही 24,924.70 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान लार्जकैप से लेकर मिड और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों जमकर उछले। इस दौरान रिलायंस से लेकर लेकर एचडीएफसी बैंक तक के शेयरों में उछाल रहा। आज जिन 10 शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही । उनमें लार्जकैप कंपनियों में इफोसिस शेयर (7.91फीसदी), एचसीएल टेक शेयर 6.35 फीसदी, टाटा स्टील शेयर (6.16 फीसदी), टीसीएस शेयर (5.17फीसदी), रिलायंस शेयर (4.27फीसदी) वहीं मिडकैप कंपनियों में शामिल रेलवे के शेयर आवीएनएल में 11.02 फीसदी की बढ़त रही। स्मॉलकैप शेयरों में बजाज इलेक्ट्रिक के शेयर में 14.92 फीसदी की बढ़त रही। बाजार में तेजी के 5 बड़े कारण बाजार में तेज के पीछे भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम से तनाव कम होने की संभावन को बताया जा रहा है। वहीं दूसरा कारण अमेरिका और चीन के बीच कारोबार को लेकर करार होना है। वहीं कंपनियों के तिमाही परिणामों के सकारात्मक रहने से भी बाजार को को बल मिला। वहीं एक अन्य कारण 14,000 करोड़ रुपये के निवेश को माना गया है। वहीं गत सप्ताह बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला। सेंसेक्स सुबह 1000 से ज्यादा अंक उछलकर 80,803.80 पर खुला। सुबह की शुरुआत में यह 1845.75 अंक की तेजी के साथ 81,300.22 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 के शेयर हरे निशान में थे। इसी तरह निफ्टी भी तेजी के साथ 24,420.10 अंक पर खुला। सुबह शुरुआत के बाद यह 574.65 अंक की जबरदस्त रैली के साथ 24,582.65 पर था। गिरजा/ईएमएस 12मई 2025