क्षेत्रीय
12-May-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। सोमवार प्रातः विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) एवं महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने शहरी क्षेत्र में कायाकल्प योजनांतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का औचक निरीक्षण किया। सड़कों के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री का उपयोग करने के ठेकेदार को निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्तापूर्ण ढंग से सड़कों का समय-समय पर परीक्षण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती अर्चना चिटनिस ने स्थानीय जनता एवं व्यापारियों से संवाद स्थापित कर सड़कों की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्य की पारदर्शिता पर चर्चा की। सभी ने कार्यांे की सराहना करते हुए कुछ सुझाव भी दिए, जिन्हें संबंधित अधिकारियों से रूबरू किया गया। मार्गांे के निर्माण कार्य करने पर क्षेत्रवासियों ने श्रीमती अर्चना चिटनिस, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। तीन चरणों में 15 करोड़ से हो रहा है 38 सड़कों का पुनर्निर्माण विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि मध्यप्रदेश की संवेदनशील डॉ.मोहन यादव जी की सरकार ने इस कठिनाई को महसूस करके शहरी सड़कों के सुधार के लिए कायाकल्प योजना प्रारंभ की है। जिसके अंतर्गत तीन चरणों में शहर की 38 सड़कों के पुनर्निर्माण के लगभग 15 करोड़ रूपए की लागत के कामों की स्वीकृति नगर निगम को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदान की गई है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि जलप्रदाय योजना अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है। जिन सड़कों पर जलप्रदाय योजना की वितरण लाईन का कार्य पूरा हो गया है और टेस्टिंग का काम पूर्ण हो गया है वहाँ की यह सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहाँ उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर की जलप्रदाय योजना का कार्य वर्ष 2015 में स्वीकृत होकर योजना का कार्य वर्ष 2017 से चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। महापौर निर्वाचित होने के बाद श्रीमती माधुरी पटेल ने जलप्रदाय योजना की नियमित समीक्षा की जा रही है। जिससे योजना के काम में गति आई है और शीघ्र ही काम पूरा हो सकेगा। ज्ञात रहे पिछले 7 वर्षों में सीवरेज और जल प्रदाय योजनाओं के कारण शहर की प्रमुख सड़कों सहित आंतरिक सड़कों की भी खुदाई करके पाईप लाईन व सीवर लाइन डाली गई। सड़कों का रिस्टोरेशन तो किया गया किन्तु सड़कों की कम चौड़ाई और बार-बार की गई खुदाई से सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई है और नागरिकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा है। सड़कों के निर्माण से नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। नाला निर्माण कार्यांे का किया निरीक्षण विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस एवं महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने शहर में निर्माणाधीन नाला निर्माण के कार्यांे का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बुधवारा, अड्डे की मस्जिद, कोतवाली, इतवारा, सिंधीपुरा, सरदार पटेल, खैरखानी एवं खैराती बाजार सहित विभिन्न वार्डांे में एवं मुख्य मार्गांे का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि उक्त वार्डांे में वर्षा का जल भराव हो जाता है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन (एसडीएमएफ) मद अंतर्गत बुरहानपुर नगर के नालों के सीमेंटीकृत निर्माण और चैनलाइजेशन कार्य लगभग 8 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। नालों का निर्माण, चैनलाईजेशन एवं पाईप लाईन डालने के साथ इत्यादि निर्माण कार्य किया जा रहा है। आगामी वर्षाऋतु के पूर्व सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ताप्ती मेगा बेसिन रिचार्ज परियोजना के एमओयू हस्ताक्षर होने पर अर्चना चिटनिस का अभिनंदन ताप्ती मेगा बेसिन रिचार्ज परियोजना के एमओयू हस्ताक्षर होने पर प्रथम बार जनता के बीच पहुंचने पर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस का नागरिकों ने पुष्प मालाएं पहनाकर भावभिना अभिनंदन किया। जनता में इस एतिहासिक योजना के स्वीकृति की खुशियां इस स्वागत और अभिनंदन के दौरान स्पष्ट रूप से झलकती दिखी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, पूर्व महापौर अतुल पटेल, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, बलराज नावानी, नरहरी दीक्षित, कैलाश पारीख, चेयरमेन संभाजीराव सगरे, धनराज महाजन, आशीष शुक्ला, गौरव शुक्ला, एजाज अशरफी, रितेश सरोदे, अनिल विस्पुते, नितेश दलाल, प्रशांत पाटिल, विपुल कानूनगो, महेशसिंह चौहान, शिवकुमार पासी, रूद्रेश्वर एंडोले, किशोर कामठे, सुभाष मोरे, नीमा पिलिया, रवि गुप्ता, चिंटू राठौर, रवि काकड़े, अक्षय मोरे, गौरव शिवहरे, नरेश सौमय्या, आकाश चौधरी, जयंत मुंशी, बीआर सुगंधी, अशोक शाह, विशाल सेठिया, सुभाष चौधरी, सुमित श्रॉफ, सुनिल शाह, प्रदीप राजे, प्रसाद उमाले, अमित परमेकर, आलोक मिश्रा, प्रशांत रावतोले, राकेश सवकारे एवं अब्दुल कमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। ईएमएस,१२ मई, २०२५