12-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) मध्य प्रदेश चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ ग्वालियर द्वारा मध्य प्रदेश अंडर-11 शतरंज चैंपियनशिप आगामी सात व आठ जून को आयोजित की जा रही है। स्पर्धा में बालक और बालिका दोनों वर्गों में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह राज्य स्पर्धा छह चक्र में खेली जाएगी, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रतियोगिता में ग्वालियर समेत इंदौर, भोपाल, सागर, जबलपुर, रायसेन, बैतूल, शहडोल आदि जिलों से खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। टूर्नामेंट के संचालन के लिए समिति बनाई है। इस स्पर्धा का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराना है। कम आयु में खिलाड़ियों के दिमाग का विकास होने से वे ज्यादा तेजी से इस खेल में परिपक्वता हासिल करते हैं। आनन्द पुरोहित/ 12 मई 2025