भोपाल (ईएमएस)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. राव का पत्रकारिता जगत में उनका योगदान अनुकरणीय रहा है। उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता को सशक्त किया साथ ही देशभर के पत्रकारों के अधिकारों के लिए सदैव सक्रिय भूमिका निभाई। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि डॉ. विक्रम राव जी का समर्पण, सादगी और विचारशील व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत था। उनके जाने से देश ने एक निर्भीक और सिद्धांतनिष्ठ पत्रकार को खो दिया है। उन्होंने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। धर्मेन्द्र, 12 मई, 2025