पुलिस प्रशासन ने किये सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हरिद्वार (ईएमएस)। बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व में देश के विभिन्न प्रांतो से आये लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान करते पुण्य अर्जित किया। वहीं स्नान के पश्चात मन्दिरों में दर्शन करते हुए परिजनों समेत शुभचिंतकों की कुशलता की कामना की। पुलिस प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए मेला क्षे= को 08 जोन और 21 सेक्टर में विभक्त किया गया था। शहर के भीतर और हाईवे पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक बदोबस्त करते हुए यातायात प्लान लागू किया गया था। ताकि स्थानीय नागरिकों समेत बाहर से आने वाले श्र)ालुओं को किसी प्रकार की कोई पेरशानी ना हो। तीर्थनगरी हरिद्वार में बु)पूर्णिमा स्नान पर्व पर तड़के से ही हरकी पौड़ी समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को हुजूम उमड़ पड़ा। विभिन्न प्रांतों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करते हुए पुण्य अर्जित किया। हरकी पौड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्र)ालुओं का ताता देर शाम तक लगातार बना रहा। पुलिस प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व यातायात के व्यापक बदोबस्त किये गये थे। ताकि स्थानीय नागरिकों समेत श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो बीती देर शाम से ही जनपद हरिद्वार में बार्डर से लेकर शहर के भीतर भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। जनपद के भीतर प्रवेश करने वाले छोटे व बड़े वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से उनको रोककर तलाशी ली गयी। वहीं बस अड्डे व रेलवे स्टेशन समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों व बाजारों में भी सघन चेंकिग अभियान चलाया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से स्थानीय व यात्रियों से आसपास किसी संदिग्धा लावारिस वस्तु दिखने व संदिग्धा व्यक्ति नजर आने पर उसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या चैकी या फि़र आसपास तैनात पुलिस अधिाकारियों व कर्मियों को सूचना दे। ताकि समय रहते किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकें। (फोटो-17) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/12 मई 2025