जबलपुर, (ईएमएस)। श्री दुर्गा हनुमान मंदिर मंदिर समिति एवं मातृशक्ति मण्डल सरस्वती कॉलोनी चेरीताल के संयोजकत्व में, वैशाख पूर्णिमा पर 201 मातृशक्तियों द्वारा सामूहिक सुगहलें पूजन का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित माताओं बहनों ने औसार माता को अक्षत,रोरी चंदन पुष्प पत्रम् व सुहाग सामग्री एवं फल मिष्ठान्न प्रसाद अर्पित कर सुहागलें कथा का वाचन किया।चारों ओर चौक कलश बंदनवार फूलों की मालाओं से सजाया गया।,भजन संकीर्तन उपरांत मण्डल ने सभी मातृशक्तियों को शुभाकांक्षायें प्रगट करते हुये मिष्ठान्न वितरण किया।आयोजन का समापन स्नेहभोज के साथ हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नेमा,नगर पंडित महा सभा के पंडित वासुदेव, राजेश शर्मा,पार्षद प्रतिभा वह भांपकर,दीप्ति गुप्ता,संगीता ब्यौहार, कीर्ति चौहान,अनिता शर्मा,श्वेता गुप्ता,रेखा खरे,सरिता नेमा,सुनील ताम्रकार,विकास चौहान,अंकित बहरे,नितिन दुबे,अभिषेक विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहें। संचालन एवं आभार श्रीमती कीर्ति चौहान ने व्यक्त किया। सुनील साहू / मोनिका / 12 मई 2025/ 05.50