बदायूं (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में साले-बहनोई की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को उपचार के लिए बरेली भिजवाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा जिले के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव डहरपुर के निकट हुआ। यहां विवाह समारोह संपन्न होने के बाद शाहजहांपुर से वापस घर लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात कंटेनर वाहन ने रौंद दिया। हादसे में साले-बहनोई की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो बच्चे गंभीर घायल हो गए है, जिन्हें हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया है। बताया जाता है कि थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव मुड़सेना के रहने वाले हरदयाल के भतीजे अखिलेश का विवाह समारोह था। जिसकी बरात शाहजहांपुर जनपद के थाना जेतीपुरी इलाके के बांडिया गांव पहुंची थी। बरात में शामिल होने के लिए हरदयाल का बेटा धर्मेंद्र (40) और उसके बहनोई रामकुमार (32) निवासी ग्राम रंझौरा थाना बिनावर जिनके दो बच्चे आदित्य और कार्तिक एक ही बाइक पर सवार थे, विवाह समारोह संपन्न होने के बाद मध्य रात्रि में एक ही बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात कंटेनर ने उन्हें रौंद दिया। जिसके बाद सभी लोग सड़क पर इधर-उधर गिर गए। हादसे के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने साले धर्मेन्द्र को मृत घोषित कर दिया और बहनोई रामकुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली हायर सेंटर भेज दिया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दूसरी ओर पुलिस कंटेनर की तलाश कर रही है। जितेन्द्र 12 मई 2025