रांची(ईएमएस)।रांची जिले के धुर्वा थाना क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित पुल के पास दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। यह घटना रविवार देर रात घटी है।सोमवार की सुबह घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है. खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पायी थी।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि धुर्वा के बालसिरिंग स्थित पुल के पास दो युवकों के शव पड़े हैं।जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची और छानबीन में जुट गयी।प्रथम दृष्टया से दोनों की हत्या किसी धारदार हथियार से की गयी है। हत्या कहीं और की गयी है और दोनों शवों को यहां लाकर फेंका गया है।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जहां से शव बरामद किये गये हैं, वह काफी सुनसान इलाका है, वहां बहुत कम लोग ही आते जाते है। कर्मवीर सिंह/12मई/25