13-May-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। जिले में ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में पद्मनाभपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कोहका निवासी महिला से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को राजनांदगांव जिले के सुरगी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बालोद जिले के ग्राम परसदा निवासी योभिजीत साहू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता खिलेश्वरी से ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम में अधिक लाभ का लालच देकर करीब 7 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी। हैरानी की बात यह है कि पीड़िता का आरोपी से पारिवारिक संबंध था, वह उसका देवर है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और सुरगी में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 मई 2025