भोपाल(ईएमएस)। शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ रजिंश के चलते तीन आरोपियो ने उसके घर जाकर गाली-गलौच की। इतना ही पीड़िता का आरोप है, कि आरोपी उसके दामाद की बाइक को घर से उठाकर ले गए और मैदान में ले जाकर उसमें आग लगा दी। थाना पुलिस के अनुसार इंद्रा सहायता नगर में रहने वाली यास्मीन बी पति स्वर्गीय वसीम (40) ने बताया की वह घरो में खाना बनाने का काम करती है। उनके दामाद शाहरुख खान उर्फ मुन्ना का एक दिन पहले ही आरेापी सलमा, मदिया और अपसा खान से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी विवाद को लेकर तीनों आरोपी 9 अप्रैल की अलसुबह करीब 4 बजे उसके घर आए और दामाद की बाइक एमपी--04-एमक्यू-5079 बाइक को उठा कर ले गए। आरोपियो को बाइक ले जाते हुए यास्मीन बी ने देख लिया था। तीनों आरोपी बाइक को घर के पीछे खाली मैदान पर ले गए और वहॉ पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उन्होने आरोपियो को रोकने की कोशिश की लेकिन बाइक में आग लगाने के बाद तीनों आरोपी यास्मीन बी के घर में पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ करते हुए पेट्रोल डालकर रजाई-गद्दो में भी आग लगा दी। पुलिस ने तीनो आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 12 मई