ग्वालियर ( ईएमएस ) शहर में बीती रात वहीं मूसलाधार बारिश से शहर पानी पानी हो गया महानगर केके इलाकों में घरों में पानी भर गया और सड़के पानी मैं डूबी नजर आई चेतकपुरी मार्ग पर कई जगह सड़क धसने से यातायात प्रभावित हुआ जबकि 5 करोड़ की लागत से यह सड़क कुछ दिन पहले ही बनी थी | बीती रात हुई बारिश के कारण नगर निगम के अमले को जल भराव की खबरें मिलती नहीं और पानी निकालने के लिए उन्हें भाग दौड़ करना पड़ी | सुबह होते ही नगर निगम के अधिकारी की बारिश से शहर जल भराव की स्थिति देखने के लिए निकले और अपने माताहतो को दिशा निर्देश दिए | बारिश के कारण जहां तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहाना हो गया है वहीं लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है रात को बारिश के समय कई इलाकों में घरों में पानी भर गया और बिजली नहीं होने के कारण लोग परेशान रहे | रात हुई बारिश का असर सुबह के समय सड़कों पर देखने को मिला जगह-जगह जल भराव होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा |