क्षेत्रीय
01-Jul-2025
...


धार(ईएमएस)। रोटरी क्लब ऑफ धार सेंट्रल ने रोटरी न्यू ईयर की शुरुआत एक नेक पहल के साथ की। क्लब द्वारा शासकीय भोज चिकित्सालय, धार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 36 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर की विशेष बात यह रही कि दूरदराज के गांवों से भी युवा बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे, जिससे समाज में सेवा और समर्पण की भावना देखने को मिली। यह आयोजन रोटरी गवर्नर रोटेरियन सुशील मल्होत्रा के निर्देशन में पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे “रक्तदान - महादान” अभियान के तहत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. बर्मा और डॉ. अनिल वर्मा द्वारा किया गया। आयोजन में रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे, जिनमें संस्थापक अध्यक्ष अरुण वर्मा, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार सिंह, सचिव वी. के. सिंह, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. प्रदीप पॉल, डॉ. अजेश माइकल, सचिन बाफना (एडवोकेट), रोटेरियन धर्मेश अग्रवाल, ममता जोशी, अलका वर्मा, अंजलि पवार, दिलीप मेघानी, और प्रफुल्ल जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। रोटेरियन सचिन बाफना, अंजलि पवार, मुकेश गरासिया, वर्षा गरासिया सहित कई रोटेरियन और गैर-रोटेरियन सदस्यों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब ऑफ धार सेंट्रल की यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्पद रही और निश्चित ही जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगी। धर्मेन्द्र, 01 जुलाई, 2025