क्षेत्रीय
01-Jul-2025
...


बीजापुर(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम ने शुक्रवार को क्षेत्र में खाद और बीज की समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। यह आंदोलन बीजापुर विधायक और कांग्रेस के जिला प्रभारी विक्रम मंडावी के नेतृत्व में किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों की समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना था। धरना प्रदर्शन के पश्चात कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और किसानों को समय पर आवश्यक कृषि सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि खाद और बीज की कमी से किसानों की बुवाई प्रभावित हो रही है, जिससे आने वाले समय में उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। धरना प्रदर्शन में बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, पूर्व सदस्य बसंत राव ताटी, कामेश्वर गौतम, रिंकी, निर्मला मरपल्ली, रमेश पामभोई, वल्वा मदनैया सहित नगर के पार्षद, कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही किसानों को खाद और बीज की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो पार्टी आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यह समस्या केवल किसानों की नहीं, बल्कि पूरे अंचल की खाद्य सुरक्षा और आजीविका से जुड़ी है, जिसे गंभीरता से लेना होगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 जुलाई 2025