राष्ट्रीय
12-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। 10 दिन तक चलने वाली यह तिरंगा यात्रा 13 मई से 23 मई चलेगी। इस दौरान बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियान बताएगी। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोश लोगों की आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भारतीय सेना द्वारा 7 मई को आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की गई। आतंकियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। पाकिस्तान द्वारा कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा धोखे से किए जा रहे हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया, जो अभी भी जारी है। सुबोध\१२\०५\२०२५