राष्ट्रीय
12-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। सोमवार रात करीब 9।30 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन दिखे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। वहीं, पंजाब के होशियारपुर में धमाके सुनाई दिए। पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया। जालंधर में भी ड्रोन दिखे। स्थानीय लोगों ने लाल धारियां देखीं और विस्फोटों की आवाजें सुनीं। जिससे सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई की। भारतीय वायु रक्षा बलों की तत्परता के कारण हमले को नाकाम किया गया। पाकिस्तान की इस हरकत से सुरक्षा बलों की सक्रियता का महत्व और बढ़ गया। सुबोध\१२\०५\२०२५