मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चयनसमिति इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा आज करेगी। इंडिया ए को इस दौरे में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली भारतीय टीम की सीरीज से पहले इन मुकाबलों को अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिलेगी। इस टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को दी जा सकती है। इसमें विकेटकीपर ईशान किशन पर को शामिल किया जाता है या नहीं ये देखना होगा। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को भी इस दौरे के लिए जगह मिल सकती है। इस दौरे में तीन मैच होंगे। दो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ (30 मई–2 जून और 6–9 जून) और एक सीनियर भारतीय टीम के खिलाफ (13–16 जून) को खेला जाएगा। यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड के हालातों में ढलने और बेहतर प्रदर्शन कर भविष्य के अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का अहम अवसर है। इस टीम के लिए. चयनकर्ताओं को सलाह दी गई थी कि वे उन खिलाड़ियों को चुनें जो आईपीएल में भाग नहीं ले रहे हैं या जो जल्दी बाहर होने की संभावना है। ऐसे में ईश्वरन, करुण नायर, बाबा इंद्रजीत और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियो का जगह मिलना तय है। वहीं ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी इंडिया ए के साथ शुरुआत के बाद सीनियर टीम में शामिल हो सकते हैं। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर सीनियर टीम से ही खेलेंगे। ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को इंडिया ए में शामिल होने पर संशय बना हुआ है। मुकेश कुमार और यश दयाल को भी टीम की जरूरतों और आईपीएल की प्रगति के आधार पर अवसर मिल सकता है। गिरजा/ईएमएस 13मई 2025