खेल
13-May-2025


फाइनल तीन जून को खेला जाएगा मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि 17 मई से एक बार फिर आईपीएल मुकाबले शुरु होगें। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष के कारण ये मुकाबले एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिये गये थे। अब जबकि संघर्ष विराम लागू हो गया है। बीसीसीआई ने सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इन मुकाबलों को फिर से शुरु करने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने कहा है कि आईपीएल को ये 18 सत्र 17 मई से छह स्थानों पर फिर से शुरू होगा। इसमें संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल तीन जून को खेला जाएगा। इससे पहले आठ मई को पाक के ड्रोन हमलों को देखते हुए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा था। तब पाकिस्तान ने चंडीगढ़ के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिससे स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था। बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘हमें आईपीएल 2025 फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने बचे सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। ’’ लीग के फिर से शुरू होने पर पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मुकाबले से होगा। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार लीग मैचों के लिए छह स्थान बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई रखे गये हैं। वहीं प्लेऑफ मैचों के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। छह स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे और संशोधित कार्यक्रम में दो ‘डबल-हेडर’ शामिल हैं जो दो रविवार को खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने देश की सुरक्षा करने वाले सशस्त्र बलों की वीरता और दृढ़ संकल्प को सलाम किया है। बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “हम भारत की सशस्त्र सेनाओं के साहस और समर्पण को नमन करते हैं, जिनकी बदौलत क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हो पाई है। बीसीसीआई राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानता है और उसी भावना के साथ आईपीएल को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।” आईपीएल 2025 के शेष मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है। 17-मई (शनिवार) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु) 18-मई (रविवार) – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (दोपहर 3:30 बजे, जयपुर) 18-मई (रविवार) – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली) 19-मई (सोमवार) – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे, लखनऊ) 20-मई (मंगलवार) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली) 21-मई (बुधवार) – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( 7:30 बजे, मुंबई) 22-मई(गुरुवार) – गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 बजे, अहमदाबाद) 23-मई (शुक्रवार) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 बजे, बेंगलुरु) 24-मई (शनिवार) – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (7:30 बजे,जयपुर) 25-मई (रविवार) – गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (3:30 बजे, अहमदाबाद) 25-मई(रविवार) – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 बजे, दिल्ली) 26-मई-(सोमवार) – पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (7:30 बजे, जयपुर) 27-मई (मंगलवार) – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 बजे, लखनऊ) 29-मई (गुरुवार) – क्वालीफायर 1 (7:30 बजे) 30-मई (शुक्रवार) – एलिमिनेटर (7:30 बजे) 01-जून (रविवार) – क्वालीफायर 2 (7:30 बजे) 03-जून-(मंगलवार)- फाइनल (7:30 बजे) गिरजा/ईएमएस 13मई 2025