13-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। क्राइम ब्रांच, भोपाल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को दबोचते हुए उसके पास से 10.50 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमती मोबाइल सहित 3 लाख का माल जप्त किया है। पकड़ाया गया आरोपी बीकॉम से ग्रेज्युएट है, जो एमडी पाउडर को भोपाल में बेचकर मोटी कमाई करता था। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की ब्रांच की टीम नशे के सौदागरो की जानकारी जुटाने के लिये लगातार शहर में मुस्तैद रहती है। इसी बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एमपी नगर इलाके में भारतीय जीवन बीमा निगम के सामने शिव मंदिर के पास में संदिग्ध युवक एमडी पाउडर लेकर खड़ा है, जो माल खपाने के लिये किसी इंतजार कर रहा है खबर मिलते ही टीम ने मुखविर द्वारा बताये गये स्थान से संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अंकित वर्मा पिता स्व.चन्द्रमोहन राज (27) निवासी ए सेक्टर अवधपुरी, भोपाल के रुप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर कपड़ो की जेब में पन्नी में रखा एमडी ड्रग्स का पाउडर और एप्पल कंपनी का कीमती मोबाइल फोन मिला। एमडी के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की वह यह नशीला पदार्थ बेचने के लिये खड़ा था। अधिकारियो ने बताया की पकड़ा गया आरोपी युवक बीकॉम तक पढ़ा है, और कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिये वह नशीला पदार्थ लाकर बेचने का काम करने लगा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस यह जानने में जुटी है की आरोपी यह नशीला पदार्थ कहॉ से लेकर आया था, और राजधानी में किसे खपाने की फिराक में था। जुनेद / 13 मई