13-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। फैक्ट्री संचालक हरदीप सिंह आर्थिक तंगी से इस कदर टूट गया कि सामूहिक आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा। सबसे ज्यादा हैरान और परेशान करने वाला पहलू यह है कि अपने इस कदम के लिए अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को कैसे तैयार किया होगा। बच्चों ने किस मन: स्थिति से माता-पिता का साथ दिया होगा। इस घटना से मनोविज्ञानी भी हतप्रभ हैं। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है। माता-पिता आखिर इतने कठोर कैसे बन गए कि 15-16 साल तक जिन्हें पाला-पोसा और अब एकाएक जहर पीने को कह दिया और बच्चे भी इसके लिए कैसे तैयार हो गए? परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद ये सवाल सभी को झकझोर रहे हैं। इस मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में फिलहाल आर्थिक तंगी ही कारण नजर आ रहा है। अभी तक पुलिस की जांच और हरदीप सिंह की पत्नी से मिली जानकारी के आधार पर सामने आया है कि पिछले कई वर्षों से हरदीप सिंह स्वजन व रिश्तेदार के साथ काठमांडू (नेपाल) में कारोबार कर रहे थे। सब ठीकठाक चल रहा था, लेकिन करीब एक साल पहले उन्हें इस कारोबार से अलग होना पड़ा। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/13/मई/2025