कैंप लगाकर जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए समग्र ईकेवाईसी का कार्य रेल परियोजना के लिए सभी 38 गांवों की 522.564 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित टीएल बैठक आयोजित सीहोर (ईएमएस)। कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में आयोजित टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के समय-सीमा प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक मामलों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करें और की गई कार्यवाही से अवगत भी कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि न्यायालयीन प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत किया जाए तथा न्यायालय के आदेशों का समय सीमा में पालन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने राजस्व विभाग के सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन सहित सभी राजस्व प्रकरणों का समय सीमा कें निराकरण करें ताकि संबंधितों को सीएम हेल्पलइन में शिकायत न करना पड़े। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने समग्र पोर्टल पर ईकेवाईसी की कार्य की समीक्षा के दौरान कैंप लगाकर हितग्राहियों की ईकेवाईसी का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईकेवाईसी का लक्ष्य पूरा करने वाले नगरीय निकाय शाहगंज, भैरूंदा और आष्टा की सराहना की। कलेक्टर श्री बालागुरू के ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के दौरान वर्षा ऋतु से पहले सभी नालों की सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बारिश में निर्माण कार्यों से दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित होती है, उन्होंने सभी संबंधित निर्माण विभागों के अधिकारियों को ऐसे स्थानों से पानी की निकासी के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत एसडीएम श्री तन्मय वर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीन कुशवाह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। रेल परियोजना के लिए 38 गावों की 522.564 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कलेक्टर श्री बालागुरू के ने नेशनल हाईवे और रेल परियोजनाओं के लिए भूअर्जन और मुआवजा वितरण की समीक्षा के दौरान संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष रहे किसानों को जल्द मुआवजा वितरण की कार्यवाही करें और आर्जित भूमि का नामान्तरण कराने के साथ ही कब्जा दिलाने की कार्यवाही भी की जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि इंदौर बुधनी रेल परियोजना के लिए भैरूंदा एवं बुधनी के सभी 38 मे से 38 गावों की 522.564 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जा चुका है तथा 218.15 करोड़ रूपए मुआवजा वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार बाड़ी-बुधनी-संदलपुर राष्ट्रीय राज मार्ग के लिए बुधनी अनुभाग के सभी 29 गावों की 172.5 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जा जा चुका है तथा 122.43 करोड़ रूपए मुआवजा वितरित किया जा चुका है। .../ 13 मई /2025